बरेली, अक्टूबर 11 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार को होने वाली यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए परिवहन निगम ने विभिन्न मार्गों पर शनिवार दोपहर से 227 बसों का संचालन शुरू कर दिया है। रविवार रात 12 बजे तक परीक्षार्थियों की सेवा में बसें संचालित होंगी। अधिकारियों का कहना है कि यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रविवार को है। बरेली करीब 32 केंद्रों पर 17 हजार परीक्षार्थी आएंगे। कुछ ऐसे परीक्षार्थी होंगे, जिनके साथ मां-बाप या भाई-बहन होंगे। बरेली में रविवार को करीब 22 से 23 हजार अभ्यर्थियों की अतिरिक्त भीड़ होगी। इसलिए परीक्षार्थियों की सेवा में शनिवार दोपहर से चारों डिपो की 227 बसें चल रही हैं। रविवार सुबह तड़के परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचेंगे। आरएम दीपक चौधरी ने बसों की मॉनीटरिंग के लिए चारों डिपो के एआरएम के साथ 28 अन्य कर्मचारियों की डयू...