बदायूं, फरवरी 20 -- चंदौसी मार्ग पर गांव चंदौई पर बने गंगा एक्सप्रेस-वे का अंडरपास सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी करके बनाये जाने का आरोप लगाते हुये शिकायत की। इसके खिलाफ ग्रामीणों ने अंडरपास को लेकर मोर्चा खोल दिया। आरोप लगाया, अंडरपास की ऊंचाई कम एवं सड़क का मोड एकदम तिरछा होने के कारण आए दिन वाहन फंस रहे हैं और हादसे हो रहे हैं। इसको लेकर यूपीडी की टीम ने आकर जांच पड़ताल की है और रिपोर्ट तैयार की है जो शासन को सौंपी जायेगी। ब्लाक इस्लामनगर-चंदौसी राजमार्ग प रगांव चंदोई में बनाये गये गंगा एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के निर्माण में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। कहा, अंडरपास सडक सुरक्षा नियमों के विपरीत निर्माण किया गया है। जनहित को लेकर गांव चंदोई के गुल मोहम्मद ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके संबध में बुधवार को यूप...