बस्ती, फरवरी 26 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का मुआयना करने के लिए शासन से नामित यूपीटीएसयू टीम (उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट आईहेड) मंगलवार को पहुंची। यहां मौजूद महिला मरीज व प्रसूताओं से चिकित्सा के संबंध में जानकारी ली। जननी सुरक्षा योजना, लेबर रूम, प्रसव कक्ष, पेयजल आदि की भी पड़ताल की। टीम के सदस्य डाक्टर और नर्स से अलग-अलग बुलाकर योजनाओं के संबंध में पूछताछ की किए। भोजन और फीडिंग समेत अन्य सुविधाओं की पड़ताल की। शासन से नामित दो सदस्यीय महिला यूपीटीएसयू टीम दोपहर बाद जिला महिला अस्पताल पहुंची। टीम आने की भनक लगते ही सभी सतर्क हो गए। टीम की सदस्य डॉ. रागिनी शाह और अनुपमा सिंह ने सबसे पहले लेबर रूम को देखा। यहां इंगित 400 ऊपर प्वाइंट के हिसाब से जानकारी ली। आपातकाल में आगजनी की घटना रोकने औ...