आगरा, सितम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) के दूसरे सीजन की शुरुआत 25 सितंबर से होगी। एसजे अपलिफ्ट कबड्डी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और निदेशक संभव जैन ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यूपीकेएल के आगामी सीजन के लिए अपना हार्दिक समर्थन व्यक्त कर आशीर्वाद दिया और राज्य में युवा सशक्तिकरण और खेल उत्कृष्टता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। मुलाकात के दौरान कुणाल शर्मा, रचित शर्मा और वेदिका त्रिवेदी भी उपस्थित थीं। बैठक में मुख्यमंत्री ने सीजन-1 की प्रशंसा की और सीजन-2 के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...