कन्नौज, नवम्बर 19 -- गुगरापुर। ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले यूपीएस सराय बारामऊ में बुधवार को हुए औचक निरीक्षण में विद्यालय की स्थितियां संतोषजनक पाई गईं। ब्लॉक प्रमुख संदीप चतुर्वेदी ने कक्षाओं का जायजा लेते हुए छात्रों की उपस्थिति और शिक्षण व्यवस्था पर प्रसन्नता जताई। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक मोहम्मद समीद ने विद्यालय परिसर में आवश्यक सुधार कार्यों का मुद्दा उठाते हुए चहारदीवारी की मरम्मत, प्रांगण में इंटरलॉकिंग तथा परिसर को सुव्यवस्थित करने के लिए क्यारियों के निर्माण की जरूरत बताई। प्रधानाध्यापक की बात सुनने के बाद ब्लॉक प्रमुख ने सभी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए लगभग सात लाख रुपये की लागत से जल्द शुरू कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना विभाग की जिम्मेदारी है और इसमें किसी प्रक...