कोडरमा, जून 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। प्रखंडस्तरीय तीन दिवसीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता शहर के जेजे कॉलेज के खेल मैदान में सोमवार को शुरू हुई। खेल का विधिवत उद्घाटन प्रखंड पदाधिकारीयों ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में कोडरमा प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत वर्ग 3 से 5 के बच्चों ने भाग लिया। अंडर 11 क्रिकेट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले आदर्श मध्य विद्यालय की टीम व भुइयां टोला की टीम के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। टूर्नामेंट में जनजातीय समाज से आए नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा से लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। भुइंया टोला की टीम की तरफ से हरफान मौला खिलाड़ी के रूप में कैलाश भुइयां ने जबरदस्त प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। वही टीम के अंकेश भुइयां...