लखीमपुरखीरी, अगस्त 27 -- लखीमपुर, संवाददाता। नकहा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय भीरा घासी में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद बीएसए ने बीईओ नकहा को जांच सौंपी है। एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है। वहीं एमडीएम सम्बंधी शिकायत पर डीसी एमडीएम से रिपोर्ट मांगी है। भीरा घासी गांव में रहने वाले लाल मोहम्मद ने की गई शिकायत में स्कूल में मेन्यू के अनुसार बच्चों को एमडीएम न देने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा कि रोज तहरी दी जा रही है। इसके अलावा बच्चों को दूध का वितरण नहीं किया जाता है। पुस्तकें वितरित न करने, मनमाने तरीके से सीसीएल लेने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद बीएसए प्रवीण तिवारी ने बीईओ नकहा को जांच सौंपी है। बीएसए ने एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है। वहीं एमडीएम सम्बंधी शिकायत की जांच डीसी एमडीएम को भी दी है।

हि...