गिरडीह, अगस्त 2 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विरोध में शुक्रवार को गिरिडीह के समस्त सरकारी कार्यालयों/विद्यालयों में रोष दिवस दिवस मनाया गया। शुक्रवार को एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) के राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर सरकारी कार्यालयों/विद्यालयों में कर्मचारियों ने यूपीएस के विरोध में तख्ती के साथ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार तक अपनी आवाज बुलंद की। रोषपूर्ण प्रदर्शन में कर्मी हाथों में तख्ती लेकर विरोध जता रहे थे। तख्तियों में एनपीएस में है केवल टेंशन, सबसे अच्छा पुरानी पेंशन। न कहीं एनपीएस, न कहीं यूपीएस, पूरे देश में हो झारखंड की ओपीएस। न नीली बत्ती, न लाल फीता, ओपीएस से कोई न जीता। पूरे देश का कर्मी खौल रहा है, ओपीएस, ओपीएस बोल रहा है। रुकावट के लिए खेद है, झारखंड में यूपीएस निषेध है। झारखंड ...