बरेली, जनवरी 28 -- बरेली। नई पेंशन स्कीम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम दोनों का विरोध तेज हो गया है। मंगलवार को विकास भवन के कर्मचारियों ने एनपीएस और यूपीएस के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में स्लोगन की तख्तियां लेकर कैंपस में मार्च निकाला। यूपीएस और एनपीएस के स्लोगन लिखी तख्तियां आग के हवाले कर दीं ।कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम के समर्थन में नारेबाजी की। बता दें कि सरकार ने एनपीएस और यूपीएस को लागू करने के लिए गजट जारी किया है। जो 1 अप्रैल से प्रभावी होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...