बस्ती, जनवरी 29 -- कप्तानगंज। अटेवा द्वारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर मंगलवार शिक्षकों ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का प्रतीकात्मक विरोध करते हुए प्रतियां जलाईं। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि यूपीएस लाकर सरकार शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है। हमें पुरानी पेंशन प्रणाली वापस चाहिए। अन्य किसी तरह का प्रलोभन और स्कीम मान्य नहीं है। इस दौरान राकेश मिश्रा, वीरेंद्र उपाध्याय, नीतू यादव, फौजिया सिद्दीकी, मेनका यादव, मंगला प्रसाद मौर्या, हरिश्चन्द्र चौधरी, हनुमान प्रसाद, रजनीश यादव, बालमुकुंद, पुष्पेंद्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...