अल्मोड़ा, जनवरी 28 -- पुरानी पेंशन की जगह यूपीएस लाने पर कार्मिकों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने यूपीएस की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। जल्द पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। मंगलवार को एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के आह्वान पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर शिक्षा विभाग के कार्मिकों ने विरोध जताया। यूपीएस गो बैक और यूपीएस मुर्दाबाद के पोस्टर बनाकर उन्हें जलाया। नई पेंशन स्कीम और यूनीफाइड पेंशन स्कीम को लेकर विरोध जताया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि कार्मिक लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर रही है। इसकी जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम लाई जा रही है। जो कि कार्मिकों के हित में नहीं है। कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम में कई खामियां...