गढ़वा, अक्टूबर 9 -- गढ़वा, कोर्ट प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा पिछले 22 जुलाई उपायुक्त के विरुद्ध जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। मामले में संघ की ओर से अवर सचिव रोणिता भादूड़ी ने संघ के अध्यक्ष भृगुनाथ चौबे को पत्र भेजकर मामले में की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया गया। अवर सचिव ने कहा कि आयोग की भूमिका सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करना है न कि किसी के विरुद्ध जांच प्रक्रिया। उन्होंने उक्त शिकायत पत्र को डीओपी एंड टी विभाग को जांच के लिए प्रेषित कर दिया है। मामले में अध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त की भूमिका सही नहीं रहा है। उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ नफरत और उनके प्रति अमानवीय व्यवहार किया है। उसे संघ लोक सेवा आयोग ने गंभीरता से लिया है। संविधान, प्रजातंत्र और न्यायपालिका के स्तंभ अधिवक्ताओं के प्रति सम्मान है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता...