कोडरमा, जून 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पथलगड़ा गांव निवासी रामदेव यादव के सुपुत्र पवन यादव ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में 315वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर कोडरमा जिला ही नहीं, पूरे झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है। पवन यादव ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि उन्होंने एनडीए, सीडीएस, और सीआरपीएफ जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में भी प्रयास किए। हालांकि बार-बार असफलता मिलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। उनकी कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प ने उन्हें यह ऐतिहासिक सफलता दिलाई। उनकी इस उपलब्धि से पथलगड़ा सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। गांव, परिवार और समाज के लोग गर्व से गदगद हैं। पवन की कहानी आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गई है। बरही विधायक मनोज कुमार यादव और सांसद मनीष जायसवाल ने पवन क...