प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 24 -- संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में यूपी के टॉपर की हैट्रिक लग गई। प्रशासनिक सेवा की देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित इस परीक्षा में लगातार तीन वर्षों से यूपी के मेधावी शीर्ष पर हैं। सिविल सेवा की पिछली 25 परीक्षाओं की बात करें तो यूपी पांच बार देश को टॉपर दे चुका है। बात चाहे हैट्रिक की हो या फिर पिछली 25 परीक्षाओं में यूपी के टॉपरों की, बेटियों का ही बोलबाला रहा है। हैट्रिक लगाने वाले तीन टॉपरों में दो और 25 साल के पांच टॉपरों में तीन बेटियां शामिल हैं। सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम 23 मई 2023 को घोषित हुआ था, इस परीक्षा में ग्रेटर नोएडा की रहने वाली इशिता किशोर ने अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष टॉप-5 में चार बेटियां शामिल थीं। चौथे स्थान पर प्रयागराज की स्मृति मिश्रा का ...