बोकारो, अप्रैल 24 -- डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज परीक्षा - 2024 में पूरे जिले में विद्यालय के चार पूर्व छात्रों ने शानदार सफलता प्राप्त अपने स्कूल, परिवार, शहर और पूरे राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय के 2016 बैच के छात्र रहे करण कुमार अखिल भारतीय स्तर पर 174वीं रैंक हासिल कर जहां सबसे आगे रहे। वहीं, 2018 बैच का छात्र रहे आर्यन को 262वीं रैंक मिली। इसी प्रकार, 2014 बैच के सौरभ सुमन ने 391वीं रैंक पाई, तो 2016 के पास-आउट विद्यार्थी यश विशेन ने 452वीं रैंक हासिल की। इनमें से अधिकतर को आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) मिलने के आसार हैं। प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने सभी सफल पूर्व छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्हो...