बदायूं, अप्रैल 26 -- एसडीबी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के सत्र 2017-18 के छात्र दीपक गुप्ता के यूपीएससी में 113 वीं रैंक प्राप्त करने पर स्कूल के प्रबंधक ने मिष्ठान खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता विद्यालय प्रबंध तंत्र एवं शिक्षणगण और अपने दृढ़ संकल्प को दिया है। विद्यालय के शिक्षकगण एवं माता-पिता सभी छात्र की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह भविष्य में इसी तरह से सफलता प्राप्त करते रहेंगे। विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने प्रतिभाशाली छात्र दीपक गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रशासनिक अधिकारी यशपाल सिंह परमार ने कहा कि संपूर्ण एसडीबी परिवार एवं पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करके गर्व का अनुभव कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...