नैनीताल, मई 26 -- गरमपानी। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर पूर्व छात्र गौरव छिम्वाल के सम्मान के लिए समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेम चंद्र आर्य ने इस उपलब्धि पर गौरव को बधाई दी और कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। इस दौरान गौरव ने कहा कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम, समर्पण और निरंतर प्रयास आवश्यक है। यदि लक्ष्य स्पष्ट हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद, शिक्षक मनोज जैड़ा, नरेंद्र मोहन छिम्वाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...