देवरिया, मई 2 -- भलुअनी, हिन्दुस्तान संवाद। गुरुवार को सामाजिक संस्था निफा एवं स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड के संरक्षक व सदस्यों ने रवि श्रीवास्तव को उनके आवास पर मिलकर स्मृतिचिह्न, अंगवस्त्र एवं बुके भेंटकर सम्मानित किया। संरक्षक भरत वर्मा एवं संस्थापक सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने बधाई दी। नगर पंचायत भलुअनी क्षेत्र के भेडापाकड़ कला (भटपुरवा) निवासी रवि श्रीवास्तव ने यूपीएससी परीक्षा में 751वीं रैंक प्राप्त कर अपने गांव,जिले का नाम रोशन किया है। प्रबंधक प्रवीण शाही ने कहा कि आज के छात्रों को रवि श्रीवास्तव से प्रेरणा लेना चाहिए। संस्था के संस्थापक सदस्य मनोज मद्धेशिया, संजय वर्मा, सूरज मद्धेशिया व शिवम पाण्डेय ने रवि श्रीवास्तव को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान ग्रामप्रधान गुड्डू शाही, नरेंद्रलाल श्रीवास्तव, सुरेंद्रलाल श्रीवास्तव...