फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। यूपीएससी परीक्षा में 279वीं रैंक प्राप्त करने वाले कनिष्क अग्रवाल को वैश्य समाज की ओर से उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। समाज के प्रधान विनेश अग्रवाल और महासचिव बी.आर. सिंगला ने उन्हें और उनके माता-पिता को बधाई दी। बी.आर. सिंगला ने कनिष्क को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी मेहनत ने समाज को गौरवांवित किया है। इस मौके पर विशाल गर्ग, हिमांशु अग्रवाल और अन्य परिजन भी मौजूद रहे। समाज ने कनिष्क को देश की सेवा में ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...