मैनपुरी, अप्रैल 22 -- यूपीएससी की परीक्षा का परिणाम आया तो मैनपुरी शहर की बैंक कालोनी में जश्न का माहौल बन गया। यहां के निवासी 25 वर्षीय केतन शुक्ला ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा लगातार दूसरी बार पास की। वर्ष 2023 में उन्होंने परीक्षा पास की तो उनकी 156 वीं रैंक आई और उन्हें आईपीएस कैडर मिल गया। वर्ष 2024 की परीक्षा भी उन्होंने पास कर ली है। इस बार उनकी रैंक 75वीं आई है। परिवार में खुशियां छा गई हैं। बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई देने उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं। मूलरूप से औंछा निवासी 25 वर्षीय केतन शुक्ला पुत्र रामगोपाल शुक्ला को जैसे ही परीक्षा परिणाम का पता चला वह खुशी से उछल पड़े। केतन को पूरी उम्मीद थी कि वह जरूर पास होंगे और उनकी इच्छा के अनुरूप रैंक आएगी। वर्ष 2023 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी तो उनकी रैंक 156 आ...