बांदा, अप्रैल 22 -- बांदा। संवाददाता। मूलरूप से तिंदवारी के भुजरख की रहने वाली शांभवी तिवारी ने यूपीएससी की परीक्षा में 445वीं रैंक हासिल की है। शांभवी के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं। शांभवी के पिता मूलरूप से भुजरख गांव के रहने वाले हैं। पिता सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि वह शिक्षक हैं। करीब 25 वर्ष से उत्तराखंड में रह रहे हैं। वहां एक कालेज में पढ़ाते हैं। उनकी पत्नी डॉ. निवेदिता भी शिक्षिका हैं। शांभवी ने बताया कि पिछली बार महज एक नंबर से वह रह गई थी। अभी वह तैयारी जारी रखेंगी। उनकी इच्छा आईएएस बनने की है। पंत नगर विश्वविद्यालय कैंपस से किया बीटेक पंत नगर विश्वविद्यालय कैंपस से दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई करने के बाद सांभवी ने यहीं से बीटेक भी किया। शांभवी ने बताया कि 2021 में बीटेक करने के बाद उन्हें बेहतर मार्क्स के लिए गोल्ड मेडल से सम्...