देवरिया, अप्रैल 23 -- देवरिया, निज संवाददाता: यूपीएससी के परिणाम आते ही जिले के चार घरों के साथ ही मोहल्लों में खुशियां मनाई जाने लगी। किसान के बेटे रजत कुमार राय, किराना दुकानदार के बेटे विमलोक तिवारी व आटा चक्की चलाने वाले की बेटी अन्नू गुप्ता ने जहां यूपीएससी में सफलता अर्जित की है वहीं डिप्टी एसपी रवि श्रीवास्तव अपनी प्रतिभा की बदौलत चयनित हुए हैं। जिले के रहने वाले इन होनहारों में से किसी को पहले प्रयास में तो किसी को अंतिम मौके में सफलता मिली। रिजल्ट आने पर परिवार के लोगों ने मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया। रजत राय को मिली 351वीं रैंक रामपुर कारखाना के गौरा के रहने वाले रजत राय ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 351वीं रैंक हासिल किया है। गांव के राजेश राय और माला राय के पुत्र रजत ने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई गोरखपुर के मोहद्द...