लखीमपुरखीरी, मई 1 -- लखीमपुर। यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में जिले का परचम लहराने वाले युवाओं को जिला प्रशासन ने बुधवार को समारोह कर सम्मानित किया। इस दौरान चयनित युवाओ ने भी अपनी सफलता की दास्तान बयान की। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समारोह की शुरुआत विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्वलन कर की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यूपीएससी में चयनित आकाश निगम और यथार्थ खीरी के मूल निवासी हैं, जिन्होंने अपने संघर्ष और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है। वहीं तीसरे चयनित शुभेन्दु वर्तमान में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तीन...