बागपत, मई 4 -- शामली जिले के भभीसा की आयुषी चौधरी ने संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 290वीं रैंक हासिल की। शनिवार को बड़ौत व मलकपुर पहुंचने पर आयुषी चौधरी का स्वागत हुआ। आयुषी चौधरी शनिवार को पहले मलकपुर गांव में अपने मामा भूषण तोमर के घर पहुंची। इसके बाद बड़ौत के चौधरी चरण सिंह इंस्टीट्यूट में आयुषी का स्वागत हुआ, यहां से आयुषी बीएड कर रही है। आयुषी ने बताया कि उन्होंने रोजाना कई घंटों की पढ़ाई और नियमित अभ्यास से यह मुकाम हासिल किया। इस मौके पर एडीएम न्यायायिक सुभाष सिंह, कलक्ट्रेट प्रभारी अमरचंद वर्मा, रालोद नेता नीरपाल सिंह, डॉ. संजीव आर्य आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...