मथुरा, जून 13 -- पानीपत की महिला से बेटी को यूपीएससी में पास कराने के नाम पर ठगी के आरोप में वांछित को पुलिस ने डीग-देवसेरस रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से ठगी रकम में से 13 लाख 95 हजार रुपये व सोने के 19 सिक्के बरामद किये हैं। पुलिस मुख्य आरोपी को बनारस से बी-वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है। शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा ने बताया कि 10 जून को विराट नगर, मॉडल टाउन, पानीपत निवासी अदिता शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें आरोप लगाया था कि संदीप नाम के युवक ने उसकी बेटी को यूपीएससी परीक्षा पास करने के नाम पर 21 मई को भूतेश्वर पंप के सामने सात लाख रुपये, 19 सोने के सिक्के और नौ जून को होटल सैंट्रम में 20 लाख रुपये ले लिये थे। बनारस पुलिस से मिली जानकारी व स्थानीय पुलिस द्वारा की गयी वि...