चम्पावत, अप्रैल 29 -- बनबसा। केंद्रीय विद्यालय सैनिक छावनी में विद्यालय के पुरातन छात्र संदीप प्रसाद को सम्मानित किया गया। संदीप ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रधानाचार्य चंदन सिंह पिलखवाल ने कहा कि पुरातन छात्र संदीप प्रसाद की सफलता पर विद्यालय परिवार को गर्व है। संदीप प्रसाद ने विद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...