सिद्धार्थ, मई 2 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के सेखुइयां गांव निवासी गोपाल कृष्ण वर्मा ने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी बार सफलता हासिल की है। 2024 में यूपीएससी के घोषित परिणाम में 846 वीं रैंक मिली थी, जबकि वर्ष 2025 में 698 रैंक मिली है। शुक्रवार को पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह व भारतभारी चेयरमैन चंद्र प्रकाश चौधरी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। पूर्व विधायक ने कहा कि ग्रामीण अंचल के सामान्य परिवार से जुड़े गोपाल को मिले इस कामियाबी पर हर कोई गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि गोपाल वर्मा की सफलता ने बुद्ध भूमि को गौरवान्वित किया है। एक सामान्य पृष्ठभूमि से देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में दूसरी बार सफल होने की यात्रा बेहद संघर्षपूर्ण है। जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। प्र...