मोतिहारी, अप्रैल 23 -- फेनहारा,निसं। यूपीएससी परीक्षा में फेनहारा के लाल की सफलता से जश्न का माहौल है। कोदरिया अभी ग्राम निवासी अर्णव आनंद गुप्ता ने यूपीएससी परीक्षा में 213 वां रैंक लाकर फेनहारा सहित जिले वासियों को गौरवान्वित किया है। प्रखंड के कोदरिया अभी निवासी बैधनाथ प्रसाद गुप्ता उर्फ बैजू प्रसाद गुप्ता के छोटे पुत्र अर्णव आनंद हैं । उनके इस सफलता से ग्राम सहित इलाके में उत्साह व्याप्त है। उनके भाई गुड्डू कुमार ने बताया कि अर्णव की प्रारंभिक शक्षिा सरकारी स्कूल से हुयी। माध्यमिक परीक्षा उन्होंने जवाहर नवोदय वद्यिालय पिपरा कोठी से किया। वहीं स्नातक की शक्षिा राजनीति शास्त्र विषय से उन्होंने 2023 में दल्लिी के हन्दिू कॉलेज से किया। उसके साथ ही यूपीएससी की तैयारी में लगे रहे। अर्णव ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर परिजनों के सपनों को स...