फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- फरीदाबाद। जिले में 14 सितंबर को यूपीएससी की एनडीए-दो और सीडीएस-दो परीक्षाएं होंगी। इसको लेकर सोमवार को एडीसी सतबीर मान ने बैठक कर कहा कि सभी अधिकारी परीक्षा को निष्पक्ष, सुरक्षित और सुचारु रूप से करवाने के लिए पूरी जिम्मेदारी निभाएं। एडीसी सतबीर मान ने कहा कि यह संवेदनशील कार्य है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा के दौरान नकल या अनुचित गतिविधियों की गुंजाइश न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पंखे, पेयजल, शौचालय, जैमर और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि यूपीएससी के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा और कोताही बरतने वालों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी। बैठक में नोडल अधिकारी एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभ...