वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 30 -- यूपी में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से रविवार को आयोजित ईपीएफओ भर्ती परीक्षा के दौरान नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल सेंटर एक अभ्यर्थी ब्लू टुथ डिवाइस से नकल करते पकड़ा गया। केंद्र व्यवस्थापक की सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अभ्यर्थी जौनपुर के अजोसी (सिकरारा) निवासी विनोद कुमार यादव है। वह मड़ियाहू के सुदनीपुर प्राथमिक विद्यालय का अध्यापक है। केंद्र के कमरा नंबर 5 में परीक्षा दे रहा था। केंद्र के परिवेक्षकों के मुताबिक परीक्षा के दौरान वह बार-बार बाहर जा रहा था, साथ ही धीरे-धीरे बातचीत करता दिख रहा था। शक होने पर कक्ष निरीक्षक ने उसकी चेकिंग की। इसमें वह ब्लू टुथ डिवाइस लगाकर बातचीत करते पकड़ा गया। पतली सी डिवाइस उसने कान में ठूंसकर रखा था। बड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला जा...