फरीदाबाद, अप्रैल 23 -- फरीदाबाद। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को जारी प्रशासनिक परीक्षा के परिणाम में फरीदाबाद के कनिष्क अग्रवाल की279वीं और पलवल के गांव अतरचटा की बेटी सिमरन की 869वीं रैंक आई है। दोनों होनहार युवाओं के परिवार में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोग बधाई देने आ रहे हैं। कनिष्क ने यूट्यूब का लिया था सहारा फरीदाबाद के सेक्टर-28 में रहने वाले कनिष्क ने यह सफलता चौथे अटेंप्ट में हासिल की है। कनिष्क ने दिल्ली आईआईटी से मकेनिकल इंजीनियरिंग की हुई है। कनिष्क ने बताया कि पिता सतेंदर अग्रवाल भी एक इंजीनियर है और मां मीनाक्षी अग्रवाल एक गृहिणी हैं। छोटी बहन अनुष्का एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। कनिष्क ने अपनी सिविल सर्विस की तैयारी यूट्यूब के जरिये की। ऑनलाइन क्लास के बाद पूरी तरह स्वाध्याय पर आ गए थे। यदि तैयारी के दौरान किसी तरह की ...