शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- इमली मोहल्ला निवासी हाजी तसब्बुर हुसैन के सबसे छोटे पुत्र एवं बैटरी के बड़े व्यापारी कदीर मंसूरी के सबसे छोटे भाई शकील मंसूरी ने यूपीएससी परीक्षा में 506 वीं रैंक पाई। दिल्ली से वापस आने के बाद हाईवे तिराहे से उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। शकील मंसूरी ने बताया कि उन्होंने प्राइमरी शिक्षा तिलहर के बेबी यूनिवर्सल स्कूल व शाहजहांपुर के तक्षशिला कान्वेंट स्कूल से हाई स्कूल परीक्षा में टॉप किया था इसके बाद इंटर एवं बीटेक की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पूरी करने के बाद वह सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए थे। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार और नगर को गौरवान्वित किया है, बल्कि लाखों यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने हैं। शकील की कामयाबी पर विधायक सलोना कुशवाहा...