पटना, मई 20 -- राजधानी पटना के 91 उप केंद्रों पर 25 मई को होने वाली यूपीएससी की प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 पदाधिकारियों की पटना समाहरणालय में प्रतिनियुक्ति की गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया। प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 24 मई को पटना डीएम के समक्ष अपना योगदान देकर उनके निर्देशानुसार कार्य करेंगे। कार्य समाप्ति के बाद वे स्वत: अपने पदस्थापन स्थल पर योगदान कर लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...