वाराणसी, अप्रैल 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे को वर्ष 2018 में हुए बीएचयू के शताब्दी दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था। जैव रसायन विभाग से एमएससी करने वाली शक्ति ने 9.2 से ज्यादा सीजीपीए अर्जित कर टॉप किया था। दूसरी तरफ, बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान से इसी वर्ष कृषि अर्थशास्त्र में एमएससी करने वाली छात्रा प्रीति एसी ने भी यूपीएससी में 263वीं रैंक हासिल किया है। जैव रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश सिंह अपनी छात्रा शक्ति दुबे के बारे में बताते हैं कि वह चारों सेमेस्टर में सबसे बेहतर अंक लाने वाली छात्रा थी। शुरू से उसने अपना लक्ष्य यूपीएससी को बना रखा था। शक्ति की बहन प्रगति भी उसी समय बायोटेक्नोलॉजी विभाग से एमएससी कर रही थीं। दोनों बहनें होनहार हैं। प्रो. सिंह ने कहा कि विभाग के लिए यह गर्व का ...