गंगापार, अप्रैल 24 -- यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की खोई प्रतिष्ठा पुनर्स्थापित की, इसके लिए वे और उनका परिवार बधाई का पात्र है। मांडा के नहवाई गांव निवासी व हाईकोर्ट इलाहाबाद में कई सरकारी विभागों के पैनल अधिवक्ता तथा भाजपा नेता डा आनंद कुमार चौबे ने यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे के नैनी स्थित आवास पर जाकर उनको पुष्पगुच्छ और उनके पिता दरोगा देवेंद्र द्विवेदी को अंगवस्त्रम् देकर बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि इस बिटिया ने यह साबित कर दिया है कि यदि वे चाह लें, तो घर, परिवार, समाज के साथ ही पूरे जनपद और अपने शैक्षणिक संस्थान का भी नाम रोशन कर सकती हैं। अधिवक्ता आनंद चौबे के साथ क्षेत्र के कई अधिवक्ताओं ने भी शक्ति दुबे को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...