मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत निवासी प्रभु मिश्र के 25 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार मिश्रा ने बुधवार को 11 बजे जहर खाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव बिस्तर पर पड़ा था। यूपीएससी की परीक्षा में असफल होने पर वह अवसाद में रहता था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। मुखिया पति शंभू साह ने बताया कि अंकित आचार्य था और यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। यूपीएससी में उसका पहला प्रयास था। अंकित मुजफ्फरपुर शहर में रहता था। वह तीन भाइयों में मांझिल था। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। युवक की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। इधर, थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि युवक की मौत मामले में यूडी केस दर्ज किया जाएगा। ...