सीतामढ़ी, मई 24 -- शिवहर। जिले के फतहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर यदु गांव में शुक्रवार की सुबह आम के पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला। मृतक युवक की पहचान उसी गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी नरेश यादव के 24 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार यादव के रूप में की गई है। मृतक युवक यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। वह दिल्ली में रह कर तैयारी कर रहा था। कुछ दिनों से घर पर ही रह रहा था। मृतक के परिजनों ने युवक के हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है। फतहपुर थानाध्यक्ष कोमल रानी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा। परिजनों के अनुसार मृतक युवक गुरुवार की देर शाम करीब 9 बजे से अपने घर से गायब था। शाम में टहलने के लिए ...