फतेहपुर, मार्च 18 -- फतेहपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद के यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए इस वर्ष 2025 परीक्षा परिणाम देखने की प्रक्रिया को आसान और डिजिटल बनाया गया है। अब छात्रों को साइबर कैफे के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यूपी बोर्ड ने परीक्षा परिणाम देखने के चार नए विकल्प जारी किए हैं। जिले के 114 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 65,315 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जो अब अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड की नई व्यवस्था के तहत परीक्षार्थी चार तरीकों से अपना परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। पहला तरीका यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से होगा, जहां परीक्षार्थी रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। दूसरा तरीका विद्यालयों की साइट पर तीसरा तरीका अपार आईडी के माध्यम ...