रांची, जून 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग की 15 जून को रांची में होने वाली आरटी थ्री परीक्षा तैयारियों पर मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होने वाली परीक्षा राजकीय बालिका प्लस टू स्कूल बरियातू में होगी। इसमें 527 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयुक्त ने बताया कि 14 और 15 जून को केंद्र पर कोई अन्य कार्यक्रम नहीं होंगे। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को समय से प्रश्न पत्रों के पैकेट पहुंचाने व उत्तर पुस्तिका, जरूरी कागजात जीपीओ में जमा करना सुनिश्चित करने को कहा है। आयुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल को लगाया जाए। पुलिस दल परीक्षा की तिथि को ससमय पदाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। सभी परीक्षा उप केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण एवं स्टैटिक दंडाधिकारी...