आगरा, जुलाई 15 -- यूपीएससी की 27 जुलाई को होने वाली आरओ एआरओ की परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। आरओ एआरओ परीक्षा के लिए जनपद में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 5453 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। शहर के श्रीगणेश इंटर कालेज, केए पीजी कालेज, बीएवी इंटर कालेज, एसकेएम इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, आजाद गांधी इंटर कालेज के साथ ही सोरों के एसटीडीएम इंटर कालेज, श्री राना इंटर कालेज ढोलना, एनआर पब्लिक स्कूल, जेपी पब्लिक अकादमी, सेंट जोसफ पब्लिक स्कूल, माया देवी पब्लिक अकादमी व शेफफोर्ड फ्यूचरस्टिक स्कूल परीक्षा केंद्र बने हैं। 27 जुलाई को परीक्षा में परीक्षार्थी सुबह आठ बजे उपस्थित होंगे। आठ बजकर 45 मिनट पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं होगा। आरओ एआरओ परीक्षा सुबह नौ बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 म...