श्रावस्ती, अप्रैल 26 -- श्रावस्ती,संवाददाता। परिषदीय विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार पाठक के बेटे उत्कर्ष पाठक ने 88वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। उत्कर्ष पाठक ने शनिवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से कलेक्ट्रेट स्थित उनके कक्ष में मिलकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिलाधिकारी ने उन्हें बुकें देकर सम्मानित किया और श्रावस्ती जिले का नाम रोशन करने पर बधाई दी। विकास खण्ड सिरसिया क्षेत्र के बदलपुर निवासी उत्कर्ष पाठक ने कक्षा एक से पांच तक की शिक्षा प्राथमिक विद्यालय पिपरहवा से पूरी की। इसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर बहराइच से वर्ष 2012 में हाईस्कूल तथा वर्ष 2014 में इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया और फिर दिल्ली चले गए। हिंदू कालेज दिल्ली से बीएससी आनर्स की परीक्षा वर्ष 20...