लखनऊ, दिसम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से जारी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) के पूर्व छात्रों ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। संस्थान के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 2019 बैच के अमित सिंह ने देश में 10वीं रैंक प्राप्त की है। वह वर्तमान में मिनिस्ट्री ऑफ पावर के अंतर्गत सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है। इसी तरह सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 2021 बैच के पासआउट विद्यार्थी और एनपीसीआईएल के डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी में साइंटिफिक ऑफिसर पद पर तैनात कार्तिकेय सिंह ने 29वां स्थान हासिल किया है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के 2021 बैच व मिनिस्ट्री ऑफ पावर के अंतर्गत सेंट्रल इलेक्ट्रिसि...