साहिबगंज, दिसम्बर 19 -- साहिबगंज। शहर के सकरुगढ़ निवासी अविनाश वर्मा ने यूपीएससी के इंजिनियरिंग सर्विस की परीक्षा पास कर शहर का नाम रौशन किया है। रवि वर्मा व पूनम वर्मा के छोटे पुत्र अविनाश वर्मा ने यूपीएससी की इंजिनियरिंग सर्विस परीक्षा देश भर में छठा स्थान हासिल किया है। अविनाश अब रेलवे में बड़े अधिकारी बनेंगे। अविनाश ने संत जेवियर स्कूल से 10वीं की परीक्षा रॉल ऑफ ऑनर से पास करने के बाद बोकारो चिन्मया से इंटर किया। इसके बाद बीआईटी मेसरा से बीटेक किया। 2020 में उन्होंने गेट की परीक्षा में देश में 9 वां स्थान हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े। पुत्र की इस सफलता से माता-पिता, बड़े भाई आकाश वर्मा, परिजनों व मित्रों में हर्ष है। अविनाश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,बड़े भाई व शिक्षकों को दिय...