रांची, जून 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरटी थ्री की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से रविवार को राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय बरियातू में संपन्न हुई। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने ब्रीफिंग के दौरान कहा कि परीक्षा से एक दिन पूर्व से लेकर परीक्षा समाप्ति तक सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभाया। सभी के कार्यों की जितनी भी सराहना की जाए कम होगी। परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षक द्वारा आयुक्त को अवगत कराया गया कि उक्त परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में ब्लैक वॉल पेन का ही प्रयोग करने के लिए स्पष्ट रूप से निर्देश प्राप्त होने के बावजूद लगभग 100 से अधिक परीक्षर्थियों द्वारा ब्लैक पेन नहीं लाया गया था। उनकी भविष्य की चिंता करते...