मेरठ, अप्रैल 23 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में मेरठ के मेधावियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। मेरठ से शिवानी मोहन ने आईएएस और अभिनव शर्मा ने आईपीएस बनने का सपना पूरा कर लिया। शिवानी मोहन ने 71वीं और अभिनव शर्मा ने 130वीं रैंक हासिल की है। शिवानी ने तीसरे प्रयास में जबकि अभिनव ने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। इससे पहले शिवानी मोहन दूसरे प्रयास में आईडीएएस (इंडियन डिफेंस एंड एकाउंट सर्विस) के पद पर चयनित हुई थीं। जबकि अभिनव ने तीसरे प्रयास में इंडियन पोस्टल सर्विस में सफलता हासिल की थी। दोनों की इस उपलब्धि पर परिवार खुशी से झूम उठा। ----- शिवानी ने गढ़ी सफलता की कहानी, बेटियों को दिखाई राह गोल्डन एवेन्यू फेज-2 निवासी शिवानी मोहन ने अपनी सफलता से बेटियों में भविष्य के सपनों को नई उड़ा...