लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने शुक्रवार को क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला आयोजित कर तकनीकी की मदद से प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। आईआईएम, लखनऊ के प्रोफेसर की ओर से रिचर्ड विलियम्स केस स्ट्डी के माध्यम से रणनीतिक सोच, योजना निर्माण व लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उप्र कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पुलकित खरे की ओर से कौशल प्रशिक्षण में पारदर्शिता व गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया गया। तकनीकी के प्रयोग को और बढ़ाने पर उन्होंने जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...