अयोध्या, अक्टूबर 4 -- अयोध्या, संवाददाता । जनपद के स्टेट लेवल खिलाड़ियों ने तीन जुलाई 2025 को एनटीपीसी टांडा में आयोजित स्केटिंग इवेंट में हिस्सा लेकर अपने शानदार खेल कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अयोध्या जिले के स्टेट लेवल खिलाड़ी उत्सर्ग श्रीवास्तव, आनंदी यादव, असीम यादव और जेबेज इमैनुअल मार्क में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद को गौरवान्वित किया। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाली कोच पूनम एवं स्केटिंग कोच रविंदर कुमार मंडल अध्यक्ष को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप निरीक्षक सौरभ मिश्रा, रजनीश सिंह, विमलेंद्र मोहन मिश्र एवं संतोष सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...