लखनऊ, जून 29 -- यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा जूनियर असिस्टेंट पद के लिए लिखित परीक्षा में बिजली के निजीकरण पर सवाल पूछा गया है। इस पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से निजीकरण पर ही पांच सवाल किए हैं। परिषद ने कहा कि भाजपा वर्ष 2027 में प्रस्तावित विधान सभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र में निजीकरण को शामिल करे, उसे खुद पता चल जाएगा कि जनता की राय क्या है? उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि यूपीएसएससी ने पूछा था, बिजली घाटे और बुनियादी ढांचे के मुद्दों को हल करने के लिए उत्तर प्रदेश में किन दो बिजली वितरण कंपनियों के निजीकरण पर विचार किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि भाजपा ने दावा किया था कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के लिए उसने प्रदेश के चा...