लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी ने आचार्य भरतमुनि सम्मान के लिए नाट्य विधा और संगीत विधा में आवेदन मांगे हैं। यह सम्मान उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को दिए जाएंगे। आवेदन का प्रारूप अकादमी की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। अकादमी निदेशक डा. शोभित कुमार नाहर ने बताया कि संगीत एवं नाटक विधाओं राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकार, दीर्घ साधना के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। कलाकार उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए ओर 10 वर्षों से अधिक समय तक उत्तर प्रदेश में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया हो। उन्होंने बताया कि भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार से पूर्व में किसी अन्‍य राष्‍ट्रीय, राज्‍य स्‍तरीय सम्‍मान प्राप्‍त महानुभाव को सामान्‍यता इस पुरस्‍कार की पात्रता परिधि में नही रखा जाएगा। यह सम्‍मान उ...