हापुड़, सितम्बर 14 -- एमजीआर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोशिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं इनवेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद से मिला। उन्होंने यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया और हापुड़ के उद्योग से संबंधित समस्याओं को रखा। उद्यमियों ने दोनों अधिकारियों को निस्तारण के सुझाव भी दिए। इसपर दोनों अधिकारियों ने उद्यमियों की समस्या का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा गठित की गई औद्योगिक समिति में उद्यमियों की समस्याओं और सुझावों को सम्मिलित किया जाए। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ व्यक्तिगत बैठक भी आयोजित की जाए, ताकि क्षेत्रीय उद्योगों की वास्तविक चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हो सकें। उपाध्यक्ष धीरज तोमर ने कबा कि हापुड़ जनपद की धौलाना तहसील...